Crime news from Samastipur:शाहपुर पटोरी. शाहपुर पटोरी स्थित 25 नंबर रेलवे ढाला के निकट महिला के गले से मंगलसूत्र एवं सोने का चैन छिनने के दौरान लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उक्त मामले को लेकर थाना क्षेत्र के सिरदिलपुर उसराहा निवासी अजय कुमार उर्फ राजा ने थाने में मामला दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है. दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा है कि वे अपने दो बहनों को बाजार से पूजा का कपड़ा दिलाकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. 25 नंबर रेलवे ढाला पर रुक कर ढाला खुलने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान पीछे से दो लड़का एक बाइक पर सवार होकर आया और उनकी दीदी संगीता देवी के गले से एक मंगलसूत्र एवं सोने का चेन छीनकर वापस भागने लगा. मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से दोनों लड़का को पकड़ा गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने दोनों पकड़े गए लड़कों को कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गई. गिरफ्तार युवक की पहचान विद्यापति धाम थाना क्षेत्र के लहेरिया चौक मऊ बाजार निवासी राज सोनी एवं सूरज सोनी के रूप में की गई है. पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें