Samastipur News: बिथान : लड़झा घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी चौबटिया पर शनिवार देर शाम गश्ती के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान छेछनी गांव निवासी दिनेश यादव के पुत्र सुमित कुमार और सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सुखासन गांव निवासी मनोहर यादव के पुत्र सौरव कुमार के रुप में बतायी गयी है. बताया गया है कि पुलिस गश्ती के दौरान गांव में पहुंची थी. उस वक्त दोनों युवक संदिग्ध हालात में घूमते मिले. तलाशी लेने पर इनके पास से एक देसी पिस्तौल और एक बाइक बरामद हुई. दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया. जहां पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार दोनों युवक पिछले तीन-चार दिनों से गांव में घूमते नजर आ रहे थे. उनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं. ग्रामीणों को शक था कि ये युवक किसी बड़ी आपराधिक घटना की साजिश में शामिल हो सकते हैं. पुलिस की समय पर कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
संबंधित खबर
और खबरें