Samastipur News:ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, पुलिस बोला हमला

हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत में पटोरी- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई.

By PREM KUMAR | March 21, 2025 11:34 PM
an image

मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल पंचायत में पटोरी- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंचायत के बरियारपुर वार्ड 6 निवासी नथुनी पासवान के बेटे रविंद्र कुमार और सूरत पासवान के बेटे रंजन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी मिलते ही भीड़ सड़कों पर जमा हो गई. सड़क को जाम कर लोगों ने गुस्से का इजहार किया. इसी क्रम में कुछ उपद्रवी युवकों ने पुलिस के एककर्मी को निशाना बनाया. उस पर हमला बोल दिया. किसी तरह भाग कर पुलिसकर्मी ने अपनी जान बचाई. घटना के बारे में बताया जाता है कि पटोरी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी. पीछे-पीछे उत्पाद विभाग की दो गाड़ियां भी थी.

विरोध में ग्रामीणों ने किया पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को जाम

बाजितपुर तीखा मोड़ के समीप दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की गाड़ी को देखकर ट्रक चालक बदहवास भाग रहा था. इसी क्रम या हादसा हुआ. लोगों का कहना था कि हादसे के बाद प्रशासन के लोगों के द्वारा वहां रुक कर फोटो खींचने की प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद समस्तीपुर की तरफ गाड़ी चली गई लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह की कोई बचाव कार्य नहीं किया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक चालक ने मोड़ पर युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन असंतुलित होकर युवक ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी.

पुलिस को बनाना पड़ा कोप का भाजन का शिकार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version