Samastipur : उजियारपुर . भाकपा पार्टी अंचल कमेटी उजियारपुर शाखा महथी का सम्मेलन राम सुदीन महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें महथी शाखा के संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. मौके पर जिला सचिव सुरेंद्र कुमार मुन्ना की उपस्थिति में सर्वसम्मति से शाखा सचिव राम प्रवेश महतो व सहायक शाखा सचिव राम दयाल महतो चुने गये. मौके पर डॉ राम कुमार, सूर्यदेव पाण्डेय, आनंद वर्धन, राम परीक्षण राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें