Samastipur News:बिहार में बेरोजगारी व पलायन बड़ी समस्या : जिलाध्यक्ष

बिहार में बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है. शिक्षा व रोजगार के लिए प्रतिवर्ष राज्य से पलायन करने वाले लोगों की बड़ी संख्या विकास की पोल खोल रही है.

By ABHAY KUMAR | July 26, 2025 6:33 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बिहार में बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है. शिक्षा व रोजगार के लिए प्रतिवर्ष राज्य से पलायन करने वाले लोगों की बड़ी संख्या विकास की पोल खोल रही है. राज्य की सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के पास इन समस्याओं के निराकरण के लिए कोई ठोस एजेंडा नहीं है. यह बातें शनिवार को मदुदाबाद पंचायत के हनुमाननगर स्थित एक निजी विवाह भवन के सभागार आयोजित बिहार बदलाव सभा के दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने कही. अध्यक्षता निरंजन ठाकुर ने की. संचालन शिवनाथ सिंह राजपूत ने किया. एनके मंडल, डॉ.भूपेंद्र यादव, साकेत सिंह, गौतम कुमार, करणजीत यादव, सुजय कुमार ने कहा कि साठ के दशक के दौरान प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से बिहार देश में दूसरे स्थान पर था. लेकिन बाद की उत्तरवर्ती सरकारों की गलत नीतियों के कारण उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र में आज बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शुमार है. राज्य में आपराधिक मामलों में वृद्धि जारी है. पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. युवाओं को पढ़ाई के बदले डिग्रियां बांटी जा रही है. अफसरशाही चरम पर है. आम लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है. जनसुराज पार्टी बिहार के गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में बदलाव के लिए मतदान करने की अपील की गई. इस मौके पर ओमैर अहमद, गुलशन कुमार, गौरी शंकर सिंह, अवधेश कुमार सिंह, बिट्टू ठाकुर, सुधीर कुमार, सुनीता देवी, संगीता देवी, राज कुमारी देवी, मनोज सिंह, नवनीत कुमार झा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version