Samastipur News:पूसा : स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ दिलीप कुमार ने की. इसमें गायनिक विभाग में स्थायी रूप से महिला चिकित्सक के लिए डीएस को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया. संचालन करते हुए डीएस डॉ राकेश कुमार सिंह ने अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर विस्तार से मंथन किया. अस्पताल में विद्युत व्यवस्था की किल्लत को देखते हुए एसडीओ श्री कुमार ने निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर इलेक्ट्रिक पैनल की मरम्मत या नया लगाने की दिशा में डीएस डा सिंह से विचार किया. ऑन ड्यूटी चिकित्सकों के लिए शौचालय निर्माण के अलावा रोगियों व कर्मचारियों के लिए पार्किंग शेड का निर्माण कराने की दिशा में भी पहल की गयी. नवनियुक्त रोगी कल्याण समिति की सदस्यों ने बैठक में प्रसूति महिलाओं के लिए सुदृढ़ीकरण पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर कुमारी मधुमाला, पूर्व मुखिया गीता देवी, मदन सिंह, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें