Samastipur News:सरायरंजन : सरायरंजन नगर पंचायत के गुढ़मा गांव स्थित सरायरंजन पश्चिमी पैक्स भवन में सोमवार को भाजपा का जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय से महिलाओं ने बिजली कम रहने की शिकायत की. मंत्री श्री राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. आज बिहार में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था लोगों को पूरी तरह मिल रही है. इस दौरान पूर्व पैक्स प्रबंधक विपिन कुमार ईश्वर ने आगत अतिथियों का चादर, माला, पाग पहना कर सम्मानित किया. अध्यक्षता समस्तीपुर दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने की. समारोह को विधान पार्षद डा. तरुण कुमार, जयकृष्ण झा, रामसुमरन सिंह, मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार झा, विमला देवी, ललन कुमार ईश्वर आदि ने संबोधित किया. मौके पर सुनील कुमार ईश्वर, दीपक महाराज, रामयाद साण्डिलय, अभिनंदन झा, महेश रजक, वाचस्पति ईश्वर, खगेश ईश्वर, वीणा देवी, संजीत कुमार ठाकुर आदि थे. दूसरी ओर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के निकट जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया. लोगों से किसी भ्रांति में न पड़ते हुए जन औषधि केंद्र का भरपूर लाभ उठाने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें