Samastipur News: दलसिंहसराय : छात्र नेता कुन्दन यादव पर दर्ज मुकदमे की वापसी की मांग को लेकर शनिवार को एसएफआई एवं डीवाईएफआई की अंचल कमेटी ने जुलूस निकाल कर अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया. सरदारगंज चौक से कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. कार्यकर्ता मुकदमा वापस लेने व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंचल कार्यालय तक पहुंचे. मौके पर राहुल कुमार एवं नील कमल की अध्यक्षता में सभा की गयी. संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेश कुमार ने कहा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध का गठजोड़ हर स्तर पर हावी है. एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाना निंदनीय है. थाना प्रभारी ने बिना किसी जांच के मुकदमा दर्ज कर न्याय की पूरी प्रक्रिया का मजाक बना दिया है. एडवा राज्य सचिव नीलम देवी ने आंदोलन को समर्थन देते हुए पुलिस प्रशासन की आलोचना की. सभा में जिला मंत्री उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष भोला राम, संजय कुमार, बबलू कुमार, राजवेन्द्र कुमार, विधानचंद, रविशंकर कुमार, संजय पासवान, विपिन कुमार, कुन्दन पासवान, नरेश दास, महेन्द्र सिंह ने सम्बोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें