Samastipur News:गन्ना फसल को रोग से बचाव को मास ऐप का उपयोग करने का सुझाव

गन्ना उद्योग विभाग की ओर से स्थानीय चीनी मिल परिसर में कृषक कार्यशाला आयोजित की गयी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 2, 2025 6:40 PM
feature

Samastipur News:हसनपुर : गन्ना उद्योग विभाग की ओर से स्थानीय चीनी मिल परिसर में कृषक कार्यशाला आयोजित की गयी. संचालन उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद ने किया. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिक डॉ मिनतुल्लाह एवं डॉ सुनीता कुमारी मीणा ने गन्ना की खेती से पूर्व खेती की तैयारी के सम्बन्ध में जानकारी दी. किसानों को संयुक्त ईखा आयुक्त जय प्रकाश नारायण सिंह ने गन्ना फसल को रोग-कीट के बचाव एवं खूंटी प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए ईख अनुसंधान केंद्र पूसा के मास ऐप के उपयोग करने की सलाह दी. गन्ना विकास मद में बिहार सरकार द्वारा किसानों लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया. जीएम अशोक कुमार मित्तल ने किसानों को सुझाव दिया कि किसान मजदूरों की समस्या को देखते हुए गन्ना की खेती में यांत्रिकीकरण तकनीक को शामिल करें. कम कृषि लागत पर अधिक-से-अधिक उपज पा सकते हैं. उन्होंने किसानों से अधिक-से-अधिक क्षेत्रफ़ल में गन्ना की खेती करने का अनुरोध किया. शंभू प्रसाद राय ने किसानों को गन्ना की खेती में यंत्रीकरण तकनीक के फायदे पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने गन्ना रोपाई से लेकर गन्ना कटाई तक यंत्रीकरण तकनीक में शामिल यंत्रों के उपयोग का सलाह दी. मौके पर अमित कुमार, एमए खान, प्रमोद मणि त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्रा, रमण सिंह, दीपक कुमार, शोभित शुक्ला, मनोज महतो, श्रवण चौबे, राम कृष्ण प्रसाद, मनोज कुमार, कृष्णा ठाकुर, सुधीर प्रसाद शाही, हरेराम प्रसाद, किसान संजीव कुमार, रामप्रिय यादव, रजनीश कुमार, नरेश सिंह, मंटुन कुमार, रमण गुप्ता, अनोज कुमार, त्रिपुरारी कुमार, रामबाबू महतो आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version