Samastipur News:वाल्मीकि सदन बना वालीबॉल चैंपियन, सदस्यों में खुशी

जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में अंतर सदनीय वालीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

By PREM KUMAR | April 12, 2025 11:23 PM
feature

Samastipur News:पूसा : जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में अंतर सदनीय वालीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. शुरुआत संस्थान के व्याख्याता सुरेश कुमार, संयोग कुमार प्रेमी, मो. मुन्ना एवं यशवंत कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच का संचालन स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता कुमार आदित्य ने किया. सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले गये. प्रथम मैच वाल्मीकि सदन और आर्यभट्ट सदन के बीच खेला गया. जिसमें वाल्मीकि सदन ने सीधे सेटों में 15-7, 15-11 से जीत प्राप्त की. मैन ऑफ द मैच वाल्मीकि सदन के सोनू राज को दिया गया. दूसरा मैच चाणक्य सदन और महावीर सदन के बीच खेला गया. इसमें चाणक्य सदन ने सीधे सेटों में 15-6, 15-13 से जीत हासिल की. मैन ऑफ द मैच महावीर सदन के मो. साजिद अफताब को दिया गया. फाइनल मुकाबला वाल्मीकि और चाणक्य सदन के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले से पूर्व संयोग कुमार प्रेमी और सुरेश कुमार ने टॉस कराया. इसमें चाणक्य सदन ने टॉस जीत कर साइड लिया. सर्विस वाल्मीकि सदन ने प्रारंभ किया. वाल्मीकि सदन ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 15-7, 15-9 से सीधे सेटों में विजय प्राप्त कर संस्थान के सत्र के प्रथम प्रतियोगिता का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. फाइनल मैच में हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करने वाले धर्मा कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अंत में प्रभारी प्राचार्य मो. रिजवान अंसारी, यशवंत कुमार शर्मा, लिपिक रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. निर्णायक के रूप में व्याख्याता कुमार आदित्य रहे. आंखों देखा हाल समालोचक बबलू कुमार ने सुनाया. स्कोरर के रूप में चंद्रमोहन कुमार एवं मैदान निर्माण राजेश कुमार एवं सुनीता कुमारी, अनीता कुमारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version