Samastipur News:वारिसनगर : मथुरापुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र से बरामद भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मामले में आरोपी बनाये गये कार स्वामी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सारी चकदीनदयाल मुहल्ले से खानपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रेवड़ा गांव के रामचन्द्र महतो के पुत्र शराब कारोबारी अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि गत 26 अप्रैल की रात्रि गुप्त सूचना पर मथुरापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के सारी विशनपट्टी मुहल्ले के राम कुमार महतो के घर की तलाशी ली थी. इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा में ऑफिसर च्वाईस ब्रांड के टेट्रा पैक में भरी शराब, कई डब्बों में निर्मित शराब, खाली डब्बे, रैपर्स, शराब पैक करने वाली मशीन बरामद की थी. साथ ही राम कुमार महतो के पुत्र पंकज कुमार व शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया था. साथ ही दरवाजे पर लगी सेंट्रो कार की भी तलाशी ली थी. कार से फल के दो डब्बे में रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार स्वामी की पहचान कर उसे आरोपित किया गया. छापेमारी में एसएचओ के साथ-साथ एसआई प्रीति कुमारी व पुलिस बल मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें