Samastipur News:जब्त अंग्रेजी शराब मामले में वाहन स्वामी गिरफ्तार

मथुरापुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र से बरामद भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मामले में आरोपी बनाये गये कार स्वामी को गिरफ्तार किया है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 27, 2025 5:50 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : मथुरापुर थाना की पुलिस ने क्षेत्र से बरामद भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मामले में आरोपी बनाये गये कार स्वामी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सारी चकदीनदयाल मुहल्ले से खानपुर थाना क्षेत्र के रामनगर रेवड़ा गांव के रामचन्द्र महतो के पुत्र शराब कारोबारी अरुण महतो को गिरफ्तार किया गया है. बताते चलें कि गत 26 अप्रैल की रात्रि गुप्त सूचना पर मथुरापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र के सारी विशनपट्टी मुहल्ले के राम कुमार महतो के घर की तलाशी ली थी. इस दौरान उनके घर से भारी मात्रा में ऑफिसर च्वाईस ब्रांड के टेट्रा पैक में भरी शराब, कई डब्बों में निर्मित शराब, खाली डब्बे, रैपर्स, शराब पैक करने वाली मशीन बरामद की थी. साथ ही राम कुमार महतो के पुत्र पंकज कुमार व शिवशंकर कुमार को गिरफ्तार किया था. साथ ही दरवाजे पर लगी सेंट्रो कार की भी तलाशी ली थी. कार से फल के दो डब्बे में रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि कार स्वामी की पहचान कर उसे आरोपित किया गया. छापेमारी में एसएचओ के साथ-साथ एसआई प्रीति कुमारी व पुलिस बल मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version