समस्तीपुर: पूर्णिया के लोकसभा के सांसद पप्पू यादव द्वारा हिंदू संगठन को लेकर प्रसारित विवादित बयान के खिलाफ स्थानीय विश्व हिंदू परिषद (विहिप) व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय में प्रतिरोध मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर के स्टेडियम गोलंबर के समीप सांसद पप्पू यादव का पुतला फूंका और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रतिरोध मार्च शहर के ताजपुर रोड धर्मपुर स्थित विहिप के जिला कार्यालय से निकलकर, थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर, स्टेडियम गोलंबर होते हुए नगर भवन के समीप आकर समाप्त हुई. इससे पूर्व स्टेडियम गोलंबर के समीप विहिप के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के द्वारा बजरंग दल और विहिप के खिलाफ बयान पर आक्रोश व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि विहिप और बजरंग दल कोई राजनीतिक संगठन नहीं है, बल्कि यह एक विश्वव्यापी और भारत का सबसे बड़ा सांस्कृतिक समूह है. सांसद पप्पू यादव के द्वारा विहिप और बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की टिप्पणी उनकी ओझी मानसिकता को दर्शाता है. पूर्णिया सांसद अपने सनातन विरोधी और संगठन विरोधी बयान पर खेद व्यक्त करते हुए हिंदू समाज और विहिप, बजरंग दल से क्षमा याचना करें. मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक नीतीश कुमार, सहसंयोजक संजय कुमार शाह, विजय कुमार शर्मा, आलोक सिंह राठौड़, राजन, प्रशांत कुमार, रिकेश कुमार झा, नीतीश कुमार, आनंद पाठक, राजीव कुमार झा, साकेत, मोहन, सदानंद, अनुपम, अनुराग, अमरेश, कुंज बिहारी वर्मा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें