Samastipur News:हर-हर महादेव से गुंजायमान रहा विद्यापतिधाम
श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवारी पर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में शिव आस्था ने ऊंचे उड़ान भरे.
By Ankur kumar | August 4, 2025 6:10 PM
Samastipur News: विद्यापतिनगर :
श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवारी पर विद्यापतिधाम उगना महादेव मंदिर में शिव आस्था ने ऊंचे उड़ान भरे. गंगातट से शिवालय की सड़क कांवर मार्ग में परिवर्तित हो गयी. हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पास अवस्थित गंगा नदी के विभिन्न तटों सर गंगाजल लेकर उगना महादेव के जलाभिषेक किया. बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद से भोलेनाथ का रुद्राभिषेक जैसे अनुष्ठान की भी होड़ लगी रही. मंदिर परिसर में भक्तों के लिए पूजा सामग्री स्टॉल लगा कर उपलब्ध करायी जाती रही. स्थानीय प्रशासन ने मंदिर के पास से गुजरने वाली मुख्य सड़क पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया था. पूर्व में ही इन सड़कों का रूट डाइवर्ट किये जाने की जानकारी दे दी गयी थी. जिससे कांवर यात्रा में सुगमता देखने को मिला. पंडित मोहन की मानें तो हर-हर महादेव के जयघोष से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
इनसेट ::::::
महिला के पास से कई जेवरात बरामद
उगना महादेव मंदिर के गर्भगृह में चैन स्नेचिंग करते एक महिला को पकड़ लिया गया. जानकारी के मुताबिक महिला तब पकड़ी गई, जब वह जलाभिषेक कर रही एक श्रद्धालु महिला के कान की बाली खींच रही थी. पकड़ाई महिला के पास से कई सोने के ढोलना, मंगलसूत्र सहित सूबे चांदी के जेवरात बरामद होने की बात कही गयी है. महिला से पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .