Samastipur News:सतर्कता व अनुश्रवण समिति की बैठक में दिये गये कई निर्देश

अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 11:00 PM
feature

दलसिंहसराय : अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित अनुमंडल स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी ने की. अनुमंडल सभागार में आयोजित बैठक में एसडीओ ने बताया कि एससी-एसटी अत्याचार निवारण के 21 मामलों में 15 मामलों में पीड़ित को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका. शेष 6 मामलों में आवंटन नहीं होने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है. विधायक आलोक कुमार मेहता के प्रतिनिधि विजेंद्र कुमार राम ने कहा कि एससी-एसटी अत्याचार से जुड़े मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति के हित की रक्षा करना कर्तव्य है. बैठक में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार, महिला थानाध्यक्ष समस्तीपुर, मनोज दास, बेचन प्रसाद राम आदि उपस्थित थे. वही दूसरी ओर रामनवमी, ईद और चैती छठ को लेकर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसडीओ और डीएसपी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. इसमें शांति व्यवस्था की लेकर थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालने, मध निषेध कानून को कठोरतापूर्वक लागू करने के साथ छठ घाटों का निरीक्षण करने का संबंधित पुलिस पदाधिकारी और अधिकारी को निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version