Samastipur News:बाइक पर युवती को ले जा रहे एचएम को ग्रामीणों ने पीटा

प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी के एचएम नरेश सहनी को एक युवती को भगाने के आरोप में ग्रामीणों ने धर-दबोचा.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:02 PM
an image

Samastipur News:माेरवा : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी के एचएम नरेश सहनी को एक युवती को भगाने के आरोप में ग्रामीणों ने धर-दबोचा. पहले तो उनकी पिटाई की. फिर ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद लोगों में उबाल है. विद्यालय की ऐसी अमर्यादित हरकत से लोग अचंभे में हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर भिंडी में पदस्थापित प्रधानाध्यापक सह संकुल समन्वयक नरेश सहनी सोमवार की सुबह विद्यालय में योगदान देने के बाद करीब नौ बजे विद्यालय को यह सूचित कर निकल गये कि उन्हें न्यायालय का काम है. विद्यालय से निकलने के बाद वे एक गांव की युवती के साथ एनएच 28 पर पकड़े गये. लोगों का कहना है कि गांव की ही रहने वाली एक युवती से गत 7 सालों से उनका संबंध है. जिसके कारण कई बार हंगामा भी हो चुका है. युवती उसी स्कूल में पढ़ती थी. इसी क्रम में दोनों का मामला चलने लगा. करीब 6 साल पहले इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने महापंचायत की थी. इसमें फैसला लेते हुए आरोपी शिक्षक को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवा डीह में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था.

– एचएम को किया गया पुलिस के हवाले, ग्रामीणों की पहल पर किया गया था विद्यालय से निष्कासित

करीब 4 साल तक उसे विद्यालय में योगदान देने के बाद दो साल पहले अपने को पाक साफ बताकर उसने प्रशासन से गुहार लगाई तो उसे एक बार फिर मूल विद्यालय में योगदान देने का निर्देश मिला. लेकिन उसकी मटुकनाथ गिरी नहीं छूटी. एक बार फिर उसी युवती के साथ उसका खेल शुरू हो गया. लोगों का कहना है की युवती अपने घर से चार दिन पहले से गायब थी. घर वाले परेशान थे. इसी क्रम में ताजपुर एनएच पर उसे बाइक पर शिक्षक के साथ जाते हुए देखा गया तो लोगों ने खदेड़कर कर उसे पकड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही भीड़ मौके पर जुट गई. कुछ लोगों ने इसी बीच शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इधर, घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा सुर्खियों में है. लोगों का कहना है कि इसी आरोपी शिक्षक की हरकत की वजह से उस युवती की शादी नहीं हो पा रही है. फिलहाल लोगों की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी है. इस बावत पूछे जाने पर बीइओ सनी देओल ने बताया कि मामला एक शिक्षक के लिए काफी अमर्यादित है. आरोपी शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग कर कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version