Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की मोहिउद्दीननगर दक्षिण पंचायत के वार्ड 5 के ग्रामीणों ने मंगलवार को जल-जमाव को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण संजय कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, नितीश कुमार, विकास कुमार, रंजीत कुमार, प्रमिला देवी आदि का बताना था कि मामूली सी बारिश होने के बाद जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यह स्थिति बरसात के दिनों में अनवरत जारी रहती है. जिससे खासकर विद्यालय जाने वाले बच्चों सहित बुजुर्गों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. लोगों को जल जनित रोग व दुर्गंधित जल के कारण बीमारियां झेलनी की नौबत आ जाती है. अब तक जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं किया जा सका है. इसे लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, लेकिन सिर्फ कोरे आश्वासन मिलता रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि एक पखवाड़े के अंदर समस्या समाधान के प्रति संजीदगी रुख अख्तियार नहीं किया गया तो विवश होकर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. इधर, मुखिया सुरेंद्र राय ने बताया कि वार्ड में जल निकासी के लिए नाला निर्माण का कई बार प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीणों के असहयोग के कारण नाली निर्माण में लगातार बाधा उत्पन्न हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें