विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित प्रेमिका के घर देर रात पहुंचे प्रेमी को प्रेमालाप करते ग्रामीणों व परिजनों ने पकड़ लिया. रात भर चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत पंचायत के फैसले से हुआ. एक ही वर्ग से आने वाले युगल प्रेमी की शादी करने के फैसले के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने गांव स्थित महादेव मंदिर में दोनों की शादी कराकर सूचना लड़का पक्ष को दे दी. प्रेमी के पिता दहेज में 10 लाख रुपये दिये जाने के बाद ही इस शादी को मान्यता देने की बात करते हुए दुल्हन को अपने घर में प्रवेश करने से इनकार कर दिया. तब मामला पंचायत से थाना पहुंच गया. पुलिस ने लड़की की माता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते प्रेमी से दूल्हा बने लड़का को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. –
संबंधित खबर
और खबरें