Samastipur News: समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के गोही निवासी सह वीआइपी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार सहनी ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है. बताया कि बीते 13 जुलाई की रात करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें गाली गलौज किया और जान मारने की धमकी दी. बताया कि पूर्व में वर्ष 2024 में बदमाशों ने उनपर फायरिंग की थी. हलांकि, वह बाल बल बच गए. इस संबंध में वारिसनगर थाना कांड संख्या 92/24 दर्ज है. पुलिस अधीक्षक से जान माल की गुहार लगायी है.
संबंधित खबर
और खबरें