Samastipur News:वार्ड 15 में 65.14 प्रतिशत व वार्ड 29 में 64.73 प्रतिशत मतदान हुए

नगर निगम के दो अलग-अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर रविवार को कडी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी.

By PREM KUMAR | June 28, 2025 10:38 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर: नगर निगम के दो अलग-अलग वार्डों में उपचुनाव को लेकर रविवार को कडी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. नगर निगम के वार्ड 15 और 29 में कुल 65.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 64.73 प्रतिशत महिला और 65.49 प्रतिशत पुरुष की भागीदार रही. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की कतार लग थी. बूढ़े- बुजुर्ग, महिलाएं, युवा मतदाता कतार में लगकर अपने मतों का प्रयोग करते नजर आये. रविवार सुबह सात बजे सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरु प्रारंभ हो गया था. शुरुआत के दो घंटे मतदाताओं की संख्या नगण्य थी. दोपहर तक मतदान केन्द्र पर लोगों की कतार लग गयी. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले और अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया. पहले चरण में मतदान की रफ्तार धीमी थी. प्रत्याशी और उनके समर्थक घूम घूमकर वोटरों को निकालते रहे. जैसे-जैसे समय बीतता गया. मतदाताओं का उत्साह और भी बढ़ता गया. दोपहर तक बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थी. महिलाओं ने भी जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शायद ही कोई ऐसा बूथ होगा, जहां मतदान के लिए महिलाओं की कतार पुरुष से लंबी नहीं हो. बुजुर्ग महिलायें नेतृत्व कर रही थी. मतदान में किसी तरह की चूक नहीं हो. नवविवाहिताएं उनके मार्गदर्शन का अक्षरश: पालन कर रही थी. नगर निगम चुनाव में पहली बार मतदान कर रही महिलाएं व युवाओं में काफी उत्साह था. मतदाताओं ने जमकर अपने मतों का प्रयोग किया. इसके साथ ही उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया. प्रशासन की सख्ती ने फर्जी मतदाता पर काफी हद तक लगाम लगा दिया.हालत यह रही कि बिना किसी पहचान पत्र के किसी को मतदान स्थल पर फटकने भी नहीं दिया जा रहा था. रही कड़ी चौकसी, सतर्क रहा प्रशासन नगर निकाय उपचुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों पर जवान पूरी तरह सतर्क रहे. प्रशासनिक स्तर पर मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों के साथ पदाधिकारियों की तैनाती की गई थी. मतदान केन्द्र के अंदर सिर्फ मतदाताओं तथा चुनाव कार्य में लगाए गए अधिकारियों को ही जाने की अनुमति थी. आलाधिकारी स्वंय भ्रमणशील होकर हालात पर नजर बनाए हुए थे. इसके अलावे पुलिस के गश्ती दल व बाइक सवार सशस्त्र बल के जवान लगातार गश्त लगाकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह, सदर डीएसपी संजय पाण्डेय, एसडीओ दिलिप कुमार, नगर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव और मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद शहर व आसपास के इलाकों में मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया.. स्थानीय नगर निगम के कुल वार्डों की संख्या 47 है. इसमें वार्ड संख्या 15, 29 और 43 में पूर्व वार्ड पार्षदों का निधन हो चुका था. इसलिए विभागीय अधिसूचना जारी होने के बाद यहां रिक्त पदों पर उप चुनाव कराया जा रहा है. पहले नगर निगम के वार्ड संख्या 15 में वार्ड सदस्य के रुप में रामनारायण महतो थे, जबकि वार्ड 29 में श्रीमती देवी और वार्ड 43 में पार्वती देवी वार्ड सदस्य के रुप में चयनित हुई थी. उक्त तीनों वार्ड पार्षदों का देहांत हाे चुका है. इसमें वार्ड 43 में एक ही उम्मीदवार ने नामांकन किया था. इस कारण वार्ड 15 और 29 में मतदान कराया गया. आगामी 30 जून को मतों की गिनती होगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version