Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड के सखवा व हसनपुर मुख्य मार्ग के वीरपुर गांव, इमली चौक, हसनपुर ब्लॉक रोड तक जाने वाले मुख्य पथ पर जलजमाव है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के प्रति भी ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि वीरपुर मुख्य सड़क के दोनों किनारे बसा गांव है. सड़क किनारे घनी बस्ती के बीच हल्की बारिश में भी कीचड़युक्त जल जमाव हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कहीं गांव से जोड़ते हुए हसनपुर व सखवा और राजघाट मुख्य मार्ग को जोड़ता है. पिछले कई वर्षों से इस सड़क पर सभी के घरों का गंदा पानी लग जाने से सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है. अधिक दिनों से जल जमाव होने से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गयी है. गांव के अलावा अन्य गांव के लोग लगभग एक किलोमीटर अधिक कीचड़युक्त जलजमाव से होकर दूरी तय कर दूसरे रास्ते से होकर गुजर रहे हैं. जलजमाव वाले घरों के आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. घर से बाहर निकलते ही गंदे पानी में पांव रखना पड़ता है. जल जमाव होने से बदबू भी आती है. ग्रामीणों का कहना था कि सरकार स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. बावजूद उनके गांव में कीचड़युक्त, दुर्गंधयुक्त पानी होने से रहने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण मिथिलेश पासवान, विमल पासवान, राज कुमार पासवान, शमशेर पासवान, किरणदेव पासवान, साहेब पासवान आदि ने प्रशासन के प्रति क्षोव जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें