Samastipur News:दो घर समेत पांच एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख

थाना क्षेत्र की बेलारी एवं मालती पंचायत में रविवार को हुई अगलगी की घटना में दो लोगों के घर सहित आधा दर्जन किसानों के करीब पांच एकड़ लगा गेहूं जलकर राख हो गया

By PREM KUMAR | March 30, 2025 11:14 PM
feature

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की बेलारी एवं मालती पंचायत में रविवार को हुई अगलगी की घटना में दो लोगों के घर सहित आधा दर्जन किसानों के करीब पांच एकड़ लगा गेहूं जलकर राख हो गया. खेतों व घरों में उठती आग की लपटों को देखकर दोनों गांवों के लोगों में अफरातफरी मच गई. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों ने मिलकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. बेलारी मुखिया संतोष कुमार झा की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया गया है कि पहले बेलारी गांव के मो. बशीर के घर में आग लगी. इसके बाद बगल के मो. गुलाब के घर को भी आगोश में ले लिया. इसके बाद आग की लपटें उड़कर मो. सितारे के गेंहू के खेत तक चली गई. इस घटना में मो. बशीर और मो. गुलाब का घर और मो. सितारे, मो. कयूम, मो. उस्मान, विराज अली, मो. शमसुद्दीन, मो. अलाउद्दीन के अलावा मालती के पंसस संजीत कुमार महतो के खेत में लगी गेहूं फसल जल गया. राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी व उजियारपुर मध्य भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश पंडित ने अंचल प्रशासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है. सरायरंजन : जितवारपुर कुम्हिरा वार्ड 7 निवासी रामसागर राय के गेहूं की खेत में रविवार को अचानक आग लग गई. इसमें पांच कट्ठा का गेहूं जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से समय रहते आग पर काबू पा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version