Heavy rain in Samastipur:मूसलाधार बारिश में डूबा हजारों हेक्टेयर में लगा गेहूं, फसल की बरबादी देख किसानों के बह रहे आंसू
प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार और गुरुवार को आए भीषण आंधी-तूफान और भारी वर्षापात ने किसानों पर कहर बरपाया है.
By PREM KUMAR | April 14, 2025 3:57 PM
Heavy rain in Samastipur:बिथान. प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार और गुरुवार को आए भीषण आंधी-तूफान और भारी वर्षापात ने किसानों पर कहर बरपाया है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण खेतों में लहलहा रही गेहूं, मूंग और मक्का जैसी प्रमुख फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. अचानक आई इस विपदा से किसान गहरे सदमे में हैं और अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद होते देख चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि बारिश असमय होती है. यही बारिश अगर रबी फसल बोआई के बाद हुई होती तो किसानों के लाखों रुपये बच जाते. लेकिन फसल तैयार होने के बाद मूसलाधार बारिश से गेहूं की कटी फसल खेतों में तैरने लगी. बारिश देख किसान माथा पीटने लगे. अब गेहूं की फसल किसी काम का नहीं रह गयी है. खेतों में ही गेहूं की बालियों में पड़े दानों में अंकुरण होने का खतरा बढ़ गया है. फसल की स्थिति देख किसानों के आंसू टपक रहे हैं. उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है.
मूसलाधार बारिश ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया
किसानों ने पूरे साल कड़ी मेहनत करके अपने खेतों में इन फसलों को उगाया था. बुवाई से लेकर सिंचाई और रखवाली तक, उन्होंने हर संभव प्रयास किया था कि उनकी फसल अच्छी हो. लेकिन, आंधी और मूसलाधार बारिश ने उनके सारे सपनों पर पानी फेर दिया है. खेतों में पकी हुई गेहूं की फसल तेज हवाओं के कारण गिर गई है, जिससे दाने खराब होने और उपज में कमी आने की आशंका बढ़ गई है. वहीं, मक्का की फसल भी तेज हवा के झोंकों से टूट गई है.
आंधी-पानी से गेहूं व मक्का फसल को भारी क्षति
इस अप्रत्याशित मौसम के कारण हुए व्यापक फसल नुकसान ने किसानों की आर्थिक स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. उनकी साल भर की आय का मुख्य स्रोत यही फसलें थीं, जिनके नष्ट होने से उनके सामने जीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों को अब अपने परिवार का भरण-पोषण करने और आगे की खेती के लिए पूंजी जुटाने की चिंता सता रही है.
मुश्किल घड़ी में सरकार की मदद की सख्त जरूरत
मुख्य बातें:
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .