Samastipur News:ससुराल आये पति को पत्नी ने पीट-पीट कर मार डाला, गिरफ्तार

नशापान की बुरी लत से घिरे पति को उससे निकालने व समझाने की जगह पत्नी ने पीट-पीट कर उसकी जान ही ले ली.

By PREM KUMAR | May 27, 2025 10:05 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : नशापान की बुरी लत से घिरे पति को उससे निकालने व समझाने की जगह पत्नी ने पीट-पीट कर उसकी जान ही ले ली. वाकया है थाना क्षेत्र के धुरलख गांव का. गिरफ्तार पत्नी ने जो बयान पुलिस को दिया है वह सोचने पर मजबूर कर देने वाला था. परन्तु पति-पत्नी के बीच नोकझोंक की जगह पति की इस कदर पिटाई की उसी क्षण उसके प्राण पखेरू ही उड़ गये. मृतक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाम गांव वार्ड 13 निवासी स्व. प्रभु राम का पुत्र विजय कुमार राम (35) है. वह अपने ससुराल पत्नी से मिलने थाना क्षेत्र के धुरलख गांव स्थित स्व. हीरा राम की पुत्री सरिता कुमारी के मायके आया था. जिसकी संदेहास्पद परिस्थिति में मौत की सूचना सोमवार की सुबह उसके परिजनों को दी गई. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पत्नी ने सरिता ने बताया कि पति की माली हालत देखकर उसने अपने नाम तीन-तीन समूह लोन लिया था. पति फूहड़ किस्म का था जो इस पैसे को खर्च कर दिया था. जिस कारण पति-पत्नी के बीच में हमेशा विवाद होता रहता था.

– समूह लोन व जमीन बेचकर पति उड़ा रहा था पैसा

मृतक के भाई ने चार लोगों को किया आरोपित

मृतक का बड़ा भाई कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोयलाम गांव वासी शिव कुमार राम ने प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. कहा है कि इनके भाई की शादी वर्ष 2010 में वारिसनगर थाना क्षेत्र के धुरलख गांव में स्व. हीरा राम की पुत्री सरिता कुमारी से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी व उसके मायके वाले उसे प्रताड़ित करते थे. पत्नी हमेशा मायके में ही रहती थी. सरिता ने इनके भाई को फोन कर जरूरी काम की बातें कह चार लाख रुपये मांगी व तब जाकर ससुराल आने की बातें बोली थी. भाई ने अपनी जमीन बेचकर चार लाख रुपये लेकर 22 मई को अपने ससुराल गया था. 26 मई की सुबह उन्हें सूचना दी गई कि आपके भाई की मौत हो गई है. जब अपने ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा तो देखा कि मेरा भाई मृत पड़ा है. इन्होंने अपने भाई की हत्या कर देने व चार लाख रुपये ले लेने का आरोप मृतक के पत्नी, साला राहुल कुमार सहित कुंदन राम व चंद्रिका राम को आरोपित किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पत्नी को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजा गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version