फोटो संख्या : 19 प्रेसवार्ता में पकड़े गये आरोपित की जानकारी देते एएसपी प्रतिनिधि, सरायरंजन . मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में बुधवार को खेत का मेड़ तोड़ने के विवाद को लेकर एक वृद्ध महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान गंगापुर गांव के वार्ड आठ निवासी रामनंदन सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी (65) के रूप में की गई है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि गांव के ही साहिल एवं सतीश कुमार खेत की जुताई करवा रहे थे. इसी क्रम में खेत का मेड़ टूटा था. महिला द्वारा पूछने पर महिला के साथ मारपीट करने लगे. इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों को आते देख दोनों आरोपित घटनास्थल पर से फरार हो गये. सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पुत्र देवेंद्र कुमार ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए साहिल एवं सतीश कुमार को आरोपित किया है. एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें