Samastipur News: बिथान : स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इन पर अलग-अलग मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट भी जारी है. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दो गांवों ठठेरबा और मरथुआ में फरार चल रहे आरोपी छुपे हुए हैं. सूचना मिलते ही विशेष छापामारी टीम गठित की गई. टीम ने दोनों गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को दबोच लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान ठठेरबा निवासी गोपाल पासवान और मरथुआ के ललन सदा के रूप में की गई है. गोपाल पासवान पर एक महिला के साथ मारपीट, गालीगलौज और अभद्र व्यवहार का गंभीर आरोप है. वहीं ललन सदा के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. पुलिस इन दोनों की काफी दिनों से तलाश कर रही थी. लेकिन दोनों बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस की रणनीति और तत्परता से यह कार्रवाई संभव हो सकी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है.
संबंधित खबर
और खबरें