Samastipur News:बच्चा चोर समझ महिला को किया पुलिस के हवाले
नरहन स्टेट में रविवार को एक बच्ची को चुराने के आरोप में लोगों ने महिला को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया.
By PREM KUMAR | April 20, 2025 10:38 PM
Samastipur News:विभूतिपुर. नरहन स्टेट में रविवार को एक बच्ची को चुराने के आरोप में लोगों ने महिला को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गिरफ्त में आयी महिला अपना नाम मौसम कुमारी बता रही थी.बताया जाता है कि महिला के साथ एक छोटी बच्ची थी. जब ग्रामीणों ने पूछताछ की तो पहले महिला ने बच्ची को अपनी बेटी बताया. बाद में बच्ची को अपना ननद बताने लगी .जबकि बच्ची महिला को पहचानने से इंकार कर रही थी.बच्ची अपना घर सैदपुर बता रही थी.दोनों की बातों में विरोधाभास देख ग्रामीणों की शंका बढ़ी.लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस पहुंच महिला व बच्ची को अपने गिरफ्त में कर ली. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ए के कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों को अतिरिक्त आमदनी : डा बलवंत
पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित ईख अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा बलवंत कुमार ने बताया कि गन्ना के साथ स्ट्रॉबेरी की अंतरवर्ती खेती लाभकारी है. गन्ना के साथ स्ट्रॉबेरी को एक साथ उगाया जा सकता है. यह खेती गन्ने की उपज को नुकसान पहुंचाये बिना लाभ प्राप्त करने का एक तरीका है. गन्ने और स्ट्रॉबेरी दोनों की खेती के लिए अलग-अलग जलवायु और मिट्टी की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह अंतरवर्ती खेती संभव है. डा कुमार ने बताया कि मौसम के अनुकूल स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए ठंडी जलवायु की आवश्यकता होती है. जबकि गन्ने की खेती गर्म जलवायु में की जाती है. इस तरह दोनों फसलों को अलग-अलग मौसम में उगाया जा सकता है. स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होती है जो गन्ने की खेती से अलग होती है. एक ही भूमि में दो फसलों को उगाकर, किसान अपनी भूमि का बेहतर उपयोग कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .