Samastipur : चैता उत्तरी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी.

By DIGVIJAY SINGH | May 15, 2025 10:00 PM
feature

Samastipur : उजियारपुर. अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 में एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतका की पहचान दिलीप दास की 40 वर्षीया पत्नी अमृता देवी के रूप में बतायी गयी है. सूचना मिलते ही अंगारघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं दलसिंहसराय के चकबहाउदीन निवासी मृतका के मायके के लोगों ने परिवार के लोग पीट-पीट कर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि छानबीन के प्रथम कड़ी में अमृता देवी पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर जान दे दी है. उन्होंने कहा वैसे भी उसकी शादी हुए 12 वर्ष से अधिक हो गया है. ऐसे में दहेज के लिए हत्या का मामला प्रथम द्रष्टया सही प्रतीत नहीं हो रहा है. बावजूद इस सम्बंध में किसी के द्वारा आवेदन देने पर उसके अनुरूप छानबीन शुरू कर कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर स्थानीय लोगों की मानें तो गांव के जनप्रतिनिधियों द्वारा अमृता के मायके वाला के साथ पंचायती कर उसके बच्चे के नाम जीवनयापन के लिए पैसा जमा करवाने का निर्णय कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version