samastipur : संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने निभाई सक्रिय सहभागिता

प्रखंड की बघरा, माधोपुर सरारी, मोहनपुर व कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | June 18, 2025 9:59 PM
feature

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड की बघरा, माधोपुर सरारी, मोहनपुर व कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत में बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को उसके अधिकारों और सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग बनाना था. इसमें महिलाओं ने न सिर्फ जानकारियां प्राप्त की बल्कि अपने अनुभव भी साझा किया. यह आयोजन महिला जागरूकता व सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम रहा. सरकार की ओर से करीब डेढ़ महीने से प्रखंड क्षेत्र में संचालित कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों लाभुक महिलाओं ने सरकारी सहायता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. वहीं जीविका से जुड़ने की प्रक्रिया को आत्मनिर्भरता की ओर केंद्रीयकृत बताया. इस मौके पर बीपीएम विजय कुमार मधुकर, अनिमेष कुमार, सुधाकर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, इंद्रासन देवी, सुशील कुमार, नारायण सिंह, अंजनी कुमारी, संध्या कुमारी, गुड्डू कुमार, अनीता देवी, रामकली देवी, रेखा देवी, सुलेखा देवी, निरमा शर्मा, समीर कुमार, चंद्रदीप पासवान,लेखापाल अजय कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version