Samastipur News:सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा 2500 रुपये प्रति माह : कांग्रेस

जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी जगदीश प्रसाद, जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, देविता कुमारी गुप्ता उपस्थित रहीं.

By PREM KUMAR | May 30, 2025 10:55 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जिला प्रभारी जगदीश प्रसाद, जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम, देविता कुमारी गुप्ता उपस्थित रहीं. प्रेसवार्ता में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रस्तुत माई-बहिन मान योजना पर विस्तृत चर्चा की. इस योजना का उद्देश्य बिहार की महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. जिला प्रभारी जगदीश प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीब, वंचित और महिलाओं के अधिकारों की पक्षधर रही है. माई-बहिन मान योजना उसी सोच का विस्तार है. इसमें महिलाओं को 2,500 प्रतिमाह की सहायता देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की पहल की गई है. जिलाध्यक्ष मो तमीम ने कहा कि इस योजना से न केवल महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी, बल्कि वे अपने परिवारों के लिए भी मजबूत सहारा बन सकेंगी. अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो 100 दिनों के भीतर उसका लाभ मिलेगा. मौके पर देवेंद्र नारायण झा, महासचिव सोनी पासवान एवं कामेश्वर पासवान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version