समस्तीपुर : समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 17 वें उमेश वर्मा बिहार राज्य अंतर जिला जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. समस्तीपुर के पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में शुक्रवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में समस्तीपुर की सीनियर पुरुष टीम ने मोतिहारी की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया. हालांकि समस्तीपुर के वैभव गीतम पहले एकल मैच में मोतिहारी के कुमार अक्षत से 21-16, 18-21 एवं 16-21 से हार गये. लेकिन उसके बाद समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने मोतिहारी के आदित्य राज को 21-16, 17-21 एवं 21-19 से पराजित किया. फिर युगल मुकाबले में समस्तीपुर के उज्ज्वल प्रकाश एवं रिषभ राज की जोड़ी ने मोतिहारी के रिषभ शेखर एवं कुमार अक्षत की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11 एवं 21-19 से पराजित किया. फिर एकल मुकाबले में समस्तीपुर के रिषभ राज ने मोतिहारी के कुंदन कुमार सिंह को सीधे सेटों में 21-16 एवं 21-17 से पराजित कर समस्तीपुर की टीम को सेमीफाइनल का टिकट कटवा दिया. सीनियर पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना की टीम ने गोपालगंज को सीधे 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर की अंशिका आर्या एवं न्यासा चंदेल की टीम ने अररिया की टीम को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
संबंधित खबर
और खबरें