Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के महिसारी पंचायत स्थित शहीद भगत सिंह पुस्तकालय भवन में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने की. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, जिला प्रभारी संजीव कुमार, विधानसभा विस्तारक मुकेश कोली ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन की मजबूती पर कार्यकर्ताओं को कार्य करने के तौर- तरीके बताये. कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलकांत राय ने कहा कि जबसे केन्द्र की मोदी सरकार सत्ता में आयी है तब से देश में गरीबों, मजदूरों व किसानों को उनका हक मिलना शुरू हो गया है. सभी लोगों को पक्का मकान, गैस, बिजली व पानी पहुंचने लगी है. उन्होंने कहा कि इस बार उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत निश्चित है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की जानकारी देने व लोगों से उससे लाभ लेने की अपील की. मौके पर जिला महामंत्री ललन प्रसाद सिंह, चंदन मिश्रा, रामबाबू राय, जितेंद्र झा उर्फ चुनचुन, तेजनारायण राय, मुकुल सिंह, कपिलदेव चौधरी, प्रो शील कुमार राय, मंडल अध्यक्ष अविनाश झा, संजय दास, कैलाश पंडित, गीता साह, अमरेश राय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें