Samastipur News:नाग पंचमी पर सांपों के साथ विषहर की हुई पूजा-अर्चना

नाग पंचमी पर मंगलवार को पारंपरिक श्रद्धा व आस्था के साथ नाग देवता की पूजा-अर्चना की गयी.

By Ankur kumar | July 15, 2025 6:48 PM
an image

Samastipur News:शिवाजीनगर : नाग पंचमी पर मंगलवार को पारंपरिक श्रद्धा व आस्था के साथ नाग देवता की पूजा-अर्चना की गयी. लोग सुबह से ही मंदिरों में जाकर नाग देवता को दूध, लावा, पुष्प व झाप चढ़ा कर पूजा की. करियन व गायघाट गहवर में भगत रामजतन पासवान, होरिल भगत व नवल किशोर ने ढोल-मनेरिया के साथ बागमती नदी से मंत्रोच्चार के बीच विभिन्न प्रजाति के सांपों को निकाल कर मंदिर में स्थापित देवी-देवता विषहर, मीरा साहब, हेहरी, गहिल, पछिमा ब्राह्मण, कालिका, सहलेश की आराधना की. महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में कन्या भोजन कराकर सुख-शांति की मन्नतें मांगी. मेला को सफल बनाने में भगत सेवक पासवान, रामजतन पासवान, मुखिया संजीव पासवान, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, बिखर पासवान, अशोक पासवान, काली चरण पासवान, सुरेश पासवान, बटोही पासवान, अरुण पासवान, राजीव पासवान जुटे थे. वारिसनगर : विभिन्न गहवरों में नाग देवता की पूजा की गई. रामपुरविशुन-रायपुर व गोही पंचायत के सीमान स्थित श्री श्री 108 नाग मंदिर में पूर्व प्रखंड उप प्रमुख शिवशंकर महतो, मुखिया अरुण कुमार भगत, मेला समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार महतो पूजा कर चार दिवसीय नागपंचमी महोत्सव का शुभारंभ किया. महिलाओं ने मुरेला व दूध लावा चढ़ा कर नाग देवता की पूजा की. मौके पर मंदिर के पुजारी लक्ष्मी महतो, कालेश्वर महतो, राहुल कुमार, उमेश महतो, सुधीर महतो, अमरनाथ महतो, ललन महतो, प्रदीप महतो, राजदेव साह, अमित कुमार राजा, चंदन कुशवाहा आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version