Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित राम लखन महतो इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन परिसर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार राय के संचालन में सभी ने इसमें हिस्सा लेकर योग के विभिन्न लाभप्रद आसनों का अभ्यास किया. इसे प्रतिदिन करने का प्रण लिया. सहायक प्राध्यापक डॉ. निर्मल कुमार चंचल ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखने एवं बीमारियों से मुक्ति के लिए लोगों को समय निकाल कर योगा अवश्य करना चाहिए. सहायक प्राध्यापक सत्यम ने कहा योग करने वाले लोग निरोग रहते है. मौके पर डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, कार्यालय अधीक्षक पल्लव पारस, केशव कुमार चौधरी, राजेश कुमार गिरी, हसन राजा अंसारी, उमा शंकर चंदन, योगेश कुमार, नीलम कुमारी, रूपम कुमारी, रूपक कौशल थे. वहीं शिक्षा विहार में योग शिविर का आयोजन निदेशक सुशांत चन्द्र मिश्र के नेतृत्व में किया गया. मौके पर संस्थान के मनीष सिंह, वीरेंद्र कुमार, प्रीति प्रियदर्शीनी थे. अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति की ओर से सिविल कोर्ट परिसर में न्यायाधीश व अधिवक्ताओं ने योगाभ्यास किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव काजल सोनावाला ने कहा कि योग का अर्थ एकसाथ होना है. यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने का एक तरीका है. पूसा : स्थानीय उच्च विद्यालय में सीओ पल्लवी, बीडीओ रवीश कुमार रवि, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्राचार्य नूतन कुमारी ने संयुक्तरूप से दीप जलाकर योग शिविर का उद्घाटन किया.
संबंधित खबर
और खबरें