Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल स्थित ललित कला केंद्र में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन और संकल्प के साथ की गई. इसके उपरांत योग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न योगासन, प्राणायाम व ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया. मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव ने कहा कि योग हमारी प्राचीन विरासत है, जो आज के जीवन की व्यस्तताओं और तनाव से मुक्ति का माध्यम है. रेलवे परिवार को स्वस्थ, सजग और सकारात्मक बनाए रखने में योग की भूमिका अहम है. समापन सामूहिक ध्यान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें