Samastipur News:योग हमलोगों को रखता है निरोग : कुलपति

डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | June 21, 2025 5:55 PM
feature

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें वैज्ञानिक, शिक्षक, विद्यार्थी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि योग हमें निरोग रखता है. इससे शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है. जिससे हम लगातार ऊर्जावान होकर कार्य कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से योग दिवस अब पूरे संसार में मनाया जा रहा है. इससे लोगों को योग की ओर प्रवृत्त होने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिदिन सुबह में योग का क्लास चलता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग तो इसमें प्रतिदिन आते हैं लेकिन कुछ लोग आलस्य वश इससे उदासीन हैं. उन्होंने सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया. योग गुरु डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अब एलोपैथी चिकित्सा में भी योग के महत्व को समझा जा रहा है. लोगों को कम से कम आधा घंटा अपने स्वास्थ्य के लिए योग करना चाहिए. उपस्थित लोगों को कई तरह के योग और प्राणायाम कराये. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि सबको मिलकर योग करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से किया गया था. सह निदेशक छात्र कल्याण डॉ सतीश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान लोगों का स्वागत किया. डॉ राजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम के दौरान निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, डीन पीजीसीेए डॉ मयंक राय, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ राकेश मणि शर्मा, डॉ शिवपूजन सिंह , डॉ महेश कुमार, ईं. मनोज कुमार, डॉ कुमार राज्यवर्धन उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version