Samastipur News:समस्तीपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार व सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय मंडल कारा में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कारा प्रशासन की देखरेख में योग प्रशिक्षक धनंजय कुमार ने बंदियों को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम समेत अन्य योगासन का अभ्यास कराया. इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्व पर चर्चा की. कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति में योग का स्थान सर्वोपरी है. इसे दिनचर्या में शामिल करें. काराधीक्षक प्रशांत कुमार ओझा ने कहा कि योगाभ्यास के कई महत्व हैं, जो शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. यह तनाव को कम करने में भी सहायक है. मौके पर एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, विद्यानंद चौधरी, संजय कुमार, सहायक अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें