Samastipur News: पूसा : प्रखंड के व्यापार मंडल कार्यालय में सहकारिता सहकार योजना के अंतर्गत प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला हुई. डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा ताजपुर के माध्यम से सभी प्रकार के सहकारी समिति के लिए यह आयोजित किया गया. इसमें प्रखण्ड स्तर के समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. शाखा प्रभारी ने बताया कि सहकारी समिति को बैंक के माध्यम से डीएमए बनाने का प्रस्ताव है. सहकारी समिति को डीएमए बनाने के लिए प्रक्रिया के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया गया. शाखा प्रभारी ने सभी सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं प्रबंधक के अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी किसान, आमजन का खाता खुलवाने के लिए सहयोग का आग्रह किया. शाखा प्रभारी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़ने संबंधी प्रक्रिया बतायी. बैंक द्वारा उर्वरक व्यवसाय के लिए प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति को 5 लाख रुपये तक का ऋण, किसानों को खेती करने के लिए 1 लाख रुपये तक का किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, छोटे-छोटे व्यवसायी जो दैनिक जमा योजना से जुड़े हैं उनको ट्रेडर्स क्रेडिट कार्ड ऋण एवं सावधि जमा, एनएससी, केवीपी एवं एलआइसी के विरुद्ध ऋण का सुविधा बैंक द्वारा दिया जाता है. प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजीव नयन ने कहा कि बैंक शाखा द्वारा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के सदस्यों के विरुद्ध बकाया अतिदेय किसान क्रेडिट कार्ड ऋण संबंधी विवरणी पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक को उपलब्ध करा दिया गया है. बैंक के बकाया केसीसी ऋण वसूली नवीकरण में सहयोग करने के लिए आग्रह किया गया है. प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार झा ने सदस्यों को लाभ दिलाने के लिए प्रतिनिधिों से आग्रह किया.
संबंधित खबर
और खबरें