समस्तीपुर . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर मुहल्ला में मंगलवार देर रात सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मोहनपुर वार्ड 43 निवासी फकीरा साह के 35 वर्षीय सोनी साह के रुप में बतायी गयी है. परिजनों ने बताया कि सोनी साह शहर में फेरी लगाकर सत्तु बेचने का काम करते थे. मंगलवार रात अपने घर में सो रहे थे. तभी किसी विषैले सांप से डंस लिया. परिजन आनन फानन में उसे शहर के एक निजी कल्निक में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया. बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें