Samastipur News:आपका बुक बैंक को दान में मिला 15 सेट किताब

बुधवार को नरहन स्थित आपका बुक बैंक को कक्षा 9 से 12 तक की बिहार बोर्ड की पाठ्य-पुस्तकों के 15 सेट प्रदान किये.

By ABHAY KUMAR | July 16, 2025 6:04 PM
an image

Samastipur News: विभूतिपुर : समाजसेवी राजीव रंजन कुमार ने बुधवार को नरहन स्थित आपका बुक बैंक को कक्षा 9 से 12 तक की बिहार बोर्ड की पाठ्य-पुस्तकों के 15 सेट प्रदान किये. यह बुक बैंक पांडव कुमार राय के निजी आवास पर संचालित होता है. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें और अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता है. किताबों में गणित, विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, रसायन, भौतिकी और जीवविज्ञान जैसे विषय शामिल हैं. इन किताबों का लाभ दर्जनों विद्यार्थियों को लंबे समय तक मिलेगा. मौके पर जिपा अमन पराशर, बिट्टू कुमार वत्स, हरिहरन सिंह, वार्ड सदस्य साक्षी कुमारी, पूर्व उपमुखिया नागेंद्र राय, रामबालक महतो, अमित कुशवाहा, संजीत यादव, मुरारी झा, अभिषेक सोनु, सुनील ईश्वर, पुरुषोत्तम भारद्वाज, राजन कुमार, लोजपा नेता शेखर प्रसाद सिंह आदि थे. आपका बुक बैंक के संयोजक पांडव कुमार राय ने बताया कि राजीव रंजन से किताबों की आवश्यकता जतायी गयी थी. जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version