Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा में रविवार की रात ग्रामीणों ने चोरी की दो पशुओं के साथ एक युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर धुनाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक की पहचान मोहनपुर थाने के जौनापुर के शिव कुमार पासवान के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की नजर दो पशुओं के साथ जा रहे युवक पर पड़ी. इस दौरान जब उससे पूछताछ की गई तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद युवक ने सारे राज उगल दिया. इसकी सूचना विशनपुर बेरी के सरपंच व स्थानीय पुलिस को दी गई. चोरी की गई पशुओं को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिशनपुर बेरी के पशुपालक किसान को लौटा दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि शर्मिला देवी के दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें