Samastipur News:बिथान : स्थानीय पुलिस ने बैट्री चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसकी पहचान पुसहो गांव निवासी नगीना यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में बतायी गयी है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि बैट्री चोरी से संबंधित एक मामला थाने में दर्ज कराया गया था. पीड़ित द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. संदेह के घेरे में आये युवक अंकित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि बिथान थाना क्षेत्र में अपराध और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है. किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. साथ ही क्षेत्र के लोगों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस इसी प्रकार सक्रिय रहकर कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखेगी.
संबंधित खबर
और खबरें