मोहनपुर : प्रखंड के जीएम आरडी कॉलेज मोहनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में आयोजित विशेष साप्ताहिक शिविर को लेकर शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गई. प्रो. दिनेश प्रसाद व डॉ. लक्ष्मण यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. स्वयंसेवकों ने इस दौरान बरियारपुर, पोस्ट ऑफिस, पंचायत भवन रोड, बघरा बाजार, कंटाहा टोला रसलपुर एवं बांध टोला के आमजन को बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा उन्मूलन व नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया. तदुपरांत योगाचार्य बबलू कुमार ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास कराया. दूसरे सत्र के संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन डॉ. दिनेश प्रसाद ने स्वयंसेवकों को सामाजिक कुरीतियों व कुप्रथाओं के निवारण के लिए कहानियों, उदाहरणों, अभिव्यक्तियों व प्रेरणादायक व्याख्यान के माध्यम से प्रेरित किया. कहा किसी भी समाज सुधार अभियान को सफल बनाने के लिए हमें काफी सतत प्रयास करना पड़ता है और इसके लिए युवाओं का सक्रिय योगदान आवश्यक है. इस क्रम में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में पायल सिंह प्रथम , निशु कुमारी द्वितीय व प्रियांशु राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें