Samastipur News: ताजपुर : स्थानीय आदर्श थाना ताजपुर के एक सब इंस्पेक्टर के साथ मोहर्रम जुलूस में शामिल युवकों ने बदसलूकी करते हुए पिस्टल छीनने का प्रयास किया. मामला थाना क्षेत्र के पश्चिम मोहल्ला का है. बताया जाता है कि मोहर्रम के अवसर पर पश्चिम मोहल्ला के अखाड़ा के लोग रात्रि 10 बजे के बाद भी सड़क जाम कर खेल रहे थे. थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर खेल को बंद करने के लिए कह रहे थे. इसी बीच अखाड़ा के युवकों ने गालीगलौज करते हुए उनके साथ बदसलूकी की. साथ ही पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष को देखते ही सभी उपद्रवी युवक फरार हो गये. इस संबंध में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने घटना को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें चार नामजद एवं एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है. पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने बताया कि घटना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी.
संबंधित खबर
और खबरें