Home बिहार सारण Saran News : सद्भावना सब जूनियर बालक हैंडबॉल में सारण ने पटना को 2-1 से हराया

Saran News : सद्भावना सब जूनियर बालक हैंडबॉल में सारण ने पटना को 2-1 से हराया

0
Saran News : सद्भावना सब जूनियर बालक हैंडबॉल में सारण ने पटना को 2-1 से हराया

बनियापुर. संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा के खेल मैदान में बिहार हैंडबॉल के निदेशानुसार एक दिवसीय सद्भावना सब जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ. सारण और पटना के बीच आयोजित तीन मैच की श्रृंखला में सारण ने पटना 2-1 से पराजित किया. प्रतियोगिता के आरंभ में संत जलेश्वर एकेडमी के प्राचार्य डॉ अनुराग आर ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर मैच का टॉस कराया. मौके पर सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह के अलावे शैलेन्द्र कुमार, अंकित कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य थे. संचालन मैच रेफरी राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिंह ने किया. दोनो ही टीम के खिलाड़ियो ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. तीन मैच के शृंखला में पहला मैच पटना ने 39 -38 के अंतर से जीता जबकि दूसरा एवम तीसरा मैच सारण ने क्रमशः 29-28 एवम 38-31 गोल के अंतर से जीत सद्भावना कप 3-1 से अपने नाम किया. पटना से सबसे अधिक गोल कर बेस्ट स्कोरर शिवम बना जबकि सारण से बेस्ट स्कोरर अभिषेक रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version