
छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए जारी की गयी सेकेंड मेरिट लिस्ट पर नामांकन की प्रक्रिया 11 जुलाई की संध्या चार बजे क्लोज कर दी जायेगी. जिन छात्रों का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में आया है. वह आज शाम चार बजे के पहले तक कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन पूरा करा सकते हैं.
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि आठ जुलाई को ही स्नातक के नये सत्र में नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. नौ से 11 जुलाई के बीच कॉलेजों में नामांकन होना है. गुरुवार को भी शहर के कई प्रमुख कॉलेजों में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ दिखी. जिन छात्रों का नाम सेकेंड मेरिट लिस्ट में आया है. वह ऑनलाइन अप्लाइ किये गये आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर उसमें इंटर परीक्षा का अंकपत्र, प्रमाण पत्र, सीएलसी व आरक्षण का लाभ लेने वाले छात्र आरक्षण से संबंधित कागजातों को संलग्न कर निर्धारित शुल्क के साथ काउंटर पर जमा कर रहे हैं.अबतक 60 फीसदी ही हुआ नामांकन
विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों को प्रतिदिन की नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद बची हुई सीटों को पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल छात्रों में 60 फीसदी छात्रों ने अपना नामांकन कराया है. पहली मेरिट लिस्ट में करीब 25 हजार छात्रों का नाम आया. जिसमें 18 हजार के करीब नामांकन हुआ. दूसरी लिस्ट में भी करीब 12 हजार नाम प्रकाशित किया गया. जिसमें से अबतक पांच हजार से अधिक नामांकन हो चुका है. कई कॉलेजों के प्राचार्य का कहना है कि नामांकन के लिए काफी कम समय मिला है. सेकेंड लिस्ट में नौ जुलाई से नामांकन शुरू है. लेकिन पहले दिन काफी कम छात्र आये थे. 10 को गुरुपूर्णिमा के कारण भीड़ कम रही. ऐसे में 11 को नामांकन के लिए भीड़ बढ़ेगी.आज नामांकन नहीं लिया तो रद्द होगी दावेदारी
विश्वविद्यालय ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी करते हुए निर्देश दिया है कि लिस्ट में शामिल छात्रों ने निर्धारित तिथि तक नामांकन नहीं कराया तो उनके नामांकन की दावेदारी रद्द हो जायेगी. पीआरओ राजेश पांडेय ने बताया कि नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा है कि सूची में शामिल छात्र-छात्राएं यदि दाखिला नहीं कराते हैं तो आवेदन रद्द कर दिया जायेगा और थर्ड लिस्ट जारी करने के दौरान उक्त सीट पर दूसरे आवेदक को अवसर मिलेगा.सभी कॉलेजों में चल रही है नियमित कक्षाएं
छात्र कल्याण विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि स्नातक सत्र 2025-29 में जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन हो चुका है. उनकी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं. एक जुलाई से ही सभी कॉलेजों में निर्धारित रूटीन पर कक्षाएं ली जा रही हैं. सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन शुरू करने से पहले इंडक्शन सत्र आयोजित कराया गया है. जिसमें छात्रों को नये सिलेबस की जानकारी दी गयी है. वहीं छात्रों को नियमित उपस्थिति के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है अभी नामांकित छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. जल्द ही सभी कॉलेजों में शिक्षक और अभिभावकों के बीच एक संवाद कार्यक्रम रखा जायेगा. जिसमें शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के साथ ही नियमित उपस्थिति को लेकर पहल होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है