दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा कल, तैयारी पूरी

शेखपुरा : दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तय है. परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा शेखपुरा में सात केंद्र बनाये गये हैं. जिले में 3837 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने की संभावना है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2018 4:42 AM

शेखपुरा : दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तय है. परीक्षार्थियों को सुबह 8:30 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा शेखपुरा में सात केंद्र बनाये गये हैं. जिले में 3837 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेने की संभावना है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि शेखपुरा के रामाधीन महाविद्यालय, इस्लामिया हाईस्कूल व संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय तथा बरबीघा के एसकेआर कालेज,

संत मैरी स्कूल, प्लस-टू विद्यालय और राज राजेश्वरी प्लस-टू विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के लिए 16 दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसका टेलीफोन नंबर 06341-223333 है. जोनल दंडाधिकारी के रूप में डीडीसी और एडीएम को तैनात किया गया है. विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी एसडीओ व एसडीपीओ को दी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version