बिहार में STF का बड़ा ऑपरेशन! वांटेड अपराधी गोलू गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली

Bihar News: शेखपुरा में एसटीएफ और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय के कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को कई मामलों में गोलू की तलाश थी.

By Anand Shekhar | February 23, 2025 7:07 PM
an image

Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले में एसटीएफ ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बेगूसराय के कुख्यात अपराधी गोलू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या और लूट समेत 17 आपराधिक मामलों में फरार चल रहे इस अपराधी को शेखपुरा पुलिस और एसटीएफ ने चेवाड़ा प्रखंड के एकाढ़ा गांव से दबोचा.

पुलिस पर फायरिंग और जवाबी कार्रवाई में गोलू घायल

गोलू सिंह बेगूसराय के मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव का रहने वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह अपनी बहन के ससुराल एकाढ़ा गांव में बहनोई दिनेश सिंह के घर में छिपा हुआ है. इसके बाद एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी.

पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो गोलू सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली गोलू सिंह के पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया.

क्या बोले एसपी

इस संबंध में शेखपुरा एसपी बलिराम चौधरी ने बताया कि गोलू सिंह अपने साले विनोद सिंह के बगीचे में छिपा हुआ था. पुलिस के पहुंचने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की चेतावनी के बावजूद जब वह नहीं रुका तो जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में गोलू सिंह के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल, फायर किया हुआ खोखा और 6 राउंड कारतूस बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें: पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का किया खुलासा, तीन आरोपित गिरफ्तार

पुलिस कर रही पूछताछ

गोलू सिंह पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं गोलू सिंह हत्या, लूट, रंगदारी और फायरिंग जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके गिरोह और अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

शेखपुरा से रंजीत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें: Bihar News: डेढ़ साल के बच्चे पर दो पिता ने ठोका दावा, पत्नी ने खोला राज तो सब रह गए हैरान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version