सीतामढ़ी. बेखौफ स्कॉर्पियो गाड़ी पर सवार बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर पुलिया के समीप पिकअप वैन के चालक से पिस्टल के बल पर 1.5 लाख रुपए लूट लिए. हल्ला होने व पुलिस की गश्ती टीम के पीछा करने पर सभी बदमाश स्कॉर्पियो छोड़कर भाग निकले. पीड़ित पिकअप वैन के चालक रीगा थाना क्षेत्र के संग्राम फंदह गांव निवासी कमलेश पासवान ने पुलिस को बदमाशों की संख्या पांच बतायी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा, नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ ने बताया कि तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो गाड़ी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस घटना में संलिप्त बदमाशों को चिन्हित किया जा रहा है. फिलहाल घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो जब्त कर लिया गया है. बरामद मोबाइल की जांच की जा रही है. उधर, पीड़ित पिकअप वैन के चालक कमलेश पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रीगा थाना में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार, पिकअप वैन चालक सुरसंड में आटा पहुंचाकर रीगा रोड़ नया टोला स्थित आटा फैक्ट्री लौट रहा था. इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी पर सवार पांच बदमाशों ने पीछा करते हुए भवदेपुर पुल के पास ओवरटेक कर पिकअप चालक को रुकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद पिस्टल दिखाकर रूपए लूट लिया. बदमाशों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस टीम चिन्हित जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया है.
संबंधित खबर
और खबरें