रविवार को बैरगनिया-मनियारी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप वैन (बीआर 01 जीएन 3028) से प्लास्टिक की कुल 10 बोरियों में रखी 1050 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है.
By VINAY PANDEY | August 3, 2025 7:42 PM
बैरगनिया. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन ई समवाय लक्ष्मीपुर के जवानों ने रविवार को बैरगनिया-मनियारी-सीतामढ़ी मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान पिकअप वैन (बीआर 01 जीएन 3028) से प्लास्टिक की कुल 10 बोरियों में रखी 1050 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के मड़पा ताहिर गांव निवासी शफी मोहम्मद के पुत्र जाने आलम के रुप में की गयी है.
असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया है कि वह पिकअप वैन से उक्त शराब का खेप लेकर मुसाचक गांव में प्रिंस कुमार के पास जा रहा था. प्रिंस उक्त शराब की खेप लेकर रीगा मिल बाजार के पास किसी तस्कर तक पहुंचाने वाला था. वह ठिकाने तक पहुंचाने को लाइनर का काम कर रहा था. खेप पकड़े जाने के बाद वह मौके से भाग निकला. जवानों ने गिरफ्तार तस्कर के पास से मोबाइल भी बरामद किया है. वहीं, कागजी प्रक्रिया के उपरांत जब्त शराब, पिकअप वैन, मोबाइल व गिरफ्तार तस्कर को मद्य निषेध व उत्पाद विभाग को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .