शिवहर: भाजपा जिला महामंत्री सह जिला बीससूत्री सदस्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एनडीए की सरकार 11 साल बेमिसाल और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास के सिद्धांत पर आर्थिक विकास राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 से 2014 तक पूरा देश कांग्रेस की सरकार के नेतृत्व में थी. जो देश निराशा के दौर से गुजर रहा था तथा भ्रष्टाचार, आतंकवाद से देश की जनता त्रस्त होकर 2014 के आम चुनाव में जनता ने नरेन्द्र मोदी पर भरोसा करते हुए 30 वर्षों के बाद किसी दल की बहुमत वाली सरकार बनी. कहा कि आतंकवाद हो या नक्शलवाद हो, हर शहर में बम धमाके हो रहे थे. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा राज्य की जनता नक्सलियों की घटना से परेशान थी. भ्रष्टाचार के कारण योजना का लाभ जनता तक नही पहुंच पाती थी. जिसको लेकर नरेन्द्र मोदी ने सबसे पहले गरीब आम आदमी को बैंक में जनधन का खाता खुलवाने का कार्य शुरू किये. उसी के माध्यम से शौचालय की राशि, आवास योजना की राशि, गैस सब्सिडी की राशि, किसान सम्मान निधि की राशि, सीधे उनके खाते में भेजना शुरू किया गया. साथ ही महिला सशक्तिशरण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम चलाये और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी योजना चल रहा है. कहा कि लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण बिल पास कर सम्मान देने का कार्य किया. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया गया. साथ ही नौकरी में 35% की आरक्षण देकर नौकरी दे रही है. नौ करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए. आयुष्मान कार्ड जारी कर पांच लाख तक मुफ्त इलाज गरीबों को दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र की सस्ती दवाई की दुकान खुलवायी. जिससे जनता को सस्ती दवाई मिलती है. इसके अलावा पाकिस्तान आतंकी को भारत में भेज कर निर्दोष लोगों की हत्या करता था. जिसे सर्जिकल स्ट्राइक एयर, स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया और पहलगांव घटना के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर दर्जनों आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें